संस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण हेतु नैनीताल में कार्यक्रम आयोजित
October 19, 2024
•
392 views
सामान्य
उत्तराखंड: संस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण हेतु नैनीताल में कार्यक्रम आयोजित
नैनीताल, 19 अक्तूबर
नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल के सभागार में केंद्रीय मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से हिमालय की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास हेतु उत्तराखंड की विभिन्न पारंपरिक, ऐतिहासिक, और लोककलाओं को संरक्षित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप संसद अजय भट्ट और नैनीताल के विधायक सरिता आर्या भी उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम का आयोजन सैनिक विद्यालय मल्लीताल के सहयोग से किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा कुमाऊं की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित किया। इसमें झोड़ा, चांचरी, छपेली, और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने के महत्व पर जोर दिया और विद्यालय के छात्रों व छात्राओं को प्रोत्साहित किया। जिलाधिकारी दीपक कुमार के संचालन में चले इस आयोजन में विजय लक्ष्मी थाप, उपप्राचार्य एसएस मेहता, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अंत में कलाकारों द्वारा कुमाऊं की संस्कृति से संबंधित कई लोकगीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए, जिनमें “नंदा सुनन्दा दो देय बधाई” और “मेरी मायारा…” जैसे गीत शामिल रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!