डॉ. बी ए राज़ी मेडल से सम्मानित होंगे प्रोफ़ेसर ललित तिवारी
January 30, 2023
•
303 views
पर्यटन
उत्तराखंड: कुमाऊं विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर ललित तिवारी को एसोसिएशन ऑफ टैक्सोनॉमी देहरादून ने डॉक्टर बी ए राजी मेडल से सम्मानित करने के घोषणा की है ।आज ऑनलाइन मध्यम से संपन्न हुए कार्यक्रम में इसकी घोषणा महासचिव डॉक्टर एस के सिंह ने की ।संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर ए ए माओ निदेशक भारतीय वानस्पतिक सर्वे तथा उपाध्यक्ष पूर्व सह निदेशक डॉक्टर एस के अग्रवाल है ।आज प्रो ललित तिवारी ने ऑनलाइन मध्यम से मेडल अवार्ड व्याख्यान दिया । प्रो तिवारी ने अपने व्याख्यान में कहा की हिमालय क्षेत्र औषधीय पौधों का भंडार है तथा इनकी बहुत मांग है इनका बड़ा बाजार है इनकी खेती आर्थिकी में महत्पूर्ण वृद्धि कर सकती तथा रोजगार की संभावना बड़ा सकती है।अंतरराष्ट्रीय सहयोग तथा कॉर्पस फंड तथा आधुनिक एग्रो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा । प्रो ललित तिवारी के वनस्पति शास्त्र में उल्लखनीय योगदान के लिए उन्हे डॉक्टर बी ए राजी मेडल दिया जा रहा है।डॉक्टर तिवारी एक दर्जन से ज्यादा पुस्तके ,फ्लोरा ,मोनोग्राफ प्रकाशित है । उनके निर्देशन एवम सह निर्देशन में 39 शोधार्थी पी एच डी कर चुके है तथा 170शोध पत्र तथा 100से ज्यादा हिंदी लेख प्रकाशित हो चुके है तथा वे कई शोध परियोजना पूर्ण कर चुके है ।उक्त मेडल देहरादून में ८ फरवरी को देहरादून में प्रदान किया जायेगा।डॉक्टर चंद्र शेखर गोविंद बल्लभ पंत पर्यावरण संस्थान को डॉक्टर एम बी रायजादा मेडल ,प्रो पी एल उनियाल दिल्ली विश्व विद्यालय को डॉक्टर बी एन प्रसाद मेडल ,डॉक्टर बी एस खोलिया को प्रो एस एस बीर मेडल से सम्मानित किए जाने के घोषणा आज महासचिव डॉक्टर एस के सिंह ने की । आज के व्यखान में डॉक्टर डी के सिंह ,डॉक्टर हरीश सिंह ,डॉक्टर बृजेश ,डॉक्टर सचिन शर्मा ,डॉक्टर कुंतल शर्मा ,डॉक्टर भावना जोशी ,डॉक्टर अंब्रिश कुमार ,डॉक्टर पुनीत कुमार ,आदि उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!