प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिवस: भाजपा नगर मंडल ने मनाया स्वच्छता पखवाड़े के रूप में
September 17, 2024
•
550 views
जनहित
उत्तराखंड: ### प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिवस: नैनीताल भाजपा नगर मंडल ने मनाया स्वच्छता पखवाड़े के रूप में
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी जी का 74वां जन्मदिवस भाजपा नगर मंडल नैनीताल ने स्वच्छता पखवाड़े के रूप में हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर नंदा देवी मेला क्षेत्र में डीएसए ग्राउंड, मल्लीताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही बीडी पांडे अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें तीन भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
#### कार्यक्रम में प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल
इस विशेष कार्यक्रम में नैनीताल की यशस्वी विधायक श्रीमती सरिता आर्या जी, मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट जी, भाजपा नेता अरविंद पडियार, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह रावत, मंडल महामंत्री मोहित लाल शाह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला अधिकारी, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता गंगोला सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस मौके पर नितिन कार्की, मनोज शाह जगाती, दीपिका बिनवाल, जीवंती भट्ट, मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रोहित भाटिया, राजेंद्र बिष्ट, प्रेम सागर, संजय चंदेल, अरुण कुमार, हंसी रावत, कलावती असवाल, मीरा बिष्ट, बबीता उप्रेती, गजाला कमाल, हेमलता पांडे और अन्य कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
#### स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर
स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेला क्षेत्र और आसपास के इलाकों की सफाई की, जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई गई। वहीं, रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया गया।
इस आयोजन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता और समाजसेवा के दृष्टिकोण को साकार करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री जी को शुभकामनाएं दीं और राष्ट्रसेवा में उनके योगदान की सराहना की।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!