डीएसबी नैनीताल: प्रेमचन्द जयंती पर "जुलूस" कहानी की नाट्य प्रस्तुति
August 01, 2024
•
485 views
सामान्य
उत्तराखंड: ### प्रेमचन्द जयंती पर "जुलूस" कहानी की नाट्य प्रस्तुति
हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, डी० एस. बी. परिसर, नैनीताल और रंगरेज़ थिएटर ग्रुप, दिल्ली के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रेमचन्द जयंती के अवसर पर "जुलूस" कहानी की नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो० निर्मला ढैला बोरा ने सभी आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डालकर किया। डी० एस. बी. परिसर की निदेशक प्रो० नीता बोरा शर्मा ने कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति की सराहना की।
कुलपति कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नाटक के सभी पात्रों के अभिनय की प्रशंसा की और विश्वविद्यालय में इस प्रकार की रंगमंचीय गतिविधियों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो. चन्द्रकला रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीक्षा मेहरा ने किया।
इस कार्यक्रम में प्रोः शिरीष कुमार मौर्य, डॉ. शशि पांडे, डॉ. शुभा मटियानी, मेधा नेलवाल, डॉ. कंचन आर्या, डॉ. मथुरा इमलाल, कुटा अध्यक्ष प्रो०ललित तिवारी, प्रो० ज्योति जोशी, प्रो० गीता तिवारी, प्रो. सुषमा, प्रो नीलू लोधियाल, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. शिवांगी, डॉ. दीपिका, डॉ. हरिप्रिया, डॉ. मोनिका, डॉ. गिरीश रंजन तिवारी आदि उपस्थित रहे।
"जुलूस" के मंचन में शिवानी, सृष्टि, पूजा, देवेन्द्र, भगवती, घीरज, सुमित, विनीता, आरती आदि शोध छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। उल्लेखनीय है कि "जुलूस" का निर्देशन डॉ. कपिल, हिन्दी विभाग, डी० एस० बी० परिसर, नैनीताल ने किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!