डीएसबी परिसर में प्राण वायु अभियान: पौधों के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
November 22, 2024
•
625 views
जनहित
उत्तराखंड: डीएसबी परिसर में प्राण वायु अभियान: पौधों के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
नैनीताल, 22 नवंबर
डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में प्राण वायु अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व जिला अध्यक्ष और राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता प्रॉफ. शिव दत्त तिवारी ने बहुवर्षीय पौधों पर “प्राण वायु” से संबंधित स्लोगन लिखकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
पौधों का महत्व और पर्यावरण संरक्षण:
अपने संबोधन में प्रॉफ. शिव दत्त तिवारी ने पौधों को जीवन का आधार बताते हुए कहा, “शैवाल, ब्रायोफाइट्स, टेरिडोफाइट्स, जिम्नास्पर्म्स और एंजियोस्पर्म्स जैसे पौधे पर्यावरण को संतुलित रखने और ऑक्सीजन प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते हैं।” उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण और उनके महत्व पर जोर दिया।
कार्यक्रम का संचालन:
कार्यक्रम का संचालन प्रॉफ. लालित तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि “पौधे न केवल ऑक्सीजन का मुख्य स्रोत हैं, बल्कि खाद्य श्रृंखला के माध्यम से जीवन को संरक्षित भी करते हैं।”
विभागीय सहभागिता:
प्रॉफ. शिव दत्त तिवारी ने रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और वाणिज्य विभाग में भी प्राण वायु अभियान का संचालन करते हुए जागरूकता फैलाई।
उपस्थित गणमान्य और प्रतिभागी:
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष प्रॉफ. एस.एस. बरगली, प्रॉफ. सुषमा टम्टा, प्रॉफ. नीलू लोधियाल, प्रॉफ. अनिल बिष्ट, डॉ. नवीन पांडे सहित वसुंधरा, दिशा, विशाल, आनंद, पूजा, फिजा, कोमल, कसक चंद्रा और तनिष्का समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!