फुटबॉल: पीपीजेएस सरस्वती विहार दुर्गापुर क्वाटर फाइनल में
August 08, 2024
•
454 views
जनहित
उत्तराखंड: आज डी.एस.ए मैदान नैनीताल में सी.आर.एस.टी.सी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित 76वीं एच. एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट 2024 का नॉक आउट मुकाबला पीपीजेएस सरस्वती विहार दुर्गापुर एवं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के मध्य खेला गया। जिसमे मध्यांतर तक दोनो टीमें शून्य-शून्य पर बराबरी में रही, निर्धारित समय पर भी दोनो टीमें शून्य-शून्य पर बराबरी पर रही, उसके बाद पेनाल्टी शूट-आउट में 4-3 से पीपीजेएस दुर्गापुर ने मैच में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
निर्णायक प्रेम सिंह बिष्ट, सुनील पटवाल, आदित्य टम्टा "आदि" रहे।
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डा. मनोज बिष्ट गुड्डू, संरक्षक कैप्टन एल.एम.साह,जगदीश लोहनी,प्रो. ललित तिवारी,मोहित लाल साह, शैलेंद्र बर्गली, भूपाल नयाल, रितेश साह, गोपाल बिष्ट,धर्मेंद्र शर्मा, विनोद साह,आनन्द सिंह बिष्ट, पूरन सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।
अगला नॉक आउट मुकाबला कल को बीएसएसवी नैनीताल "बी" v/s सीआरसीटी इंटर कॉलेज नैनीताल के मध्य खेला जाएगा....
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!