नैनीताल,भीमताल, भवाली,ज्योलिकोट में आज बिजली रहेगी गुल
October 14, 2022
•
347 views
सामान्य
उत्तराखंड: जनपद के करीब-करीब पूरे पर्वतीय क्षेत्र की बिजली शुक्रवार को गुल रहेगी। विद्युत विभाग की ओर से इस संबंध में उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबरों में एसएमएस भी भेजे गए हैं, और बताया है कि 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से अपराहन पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत वितरण खंड के उप खंड अधिकारी पर्यंक पांडे ने बताया कि पिटकुल के द्वारा कल मेहरागांव स्थित 132 केवीए उपकेंद्र में अनुरक्षण का कार्य किया जाना है। इसलिए नैनीताल विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत नैनीताल, भवाली, भीमताल के साथ ज्योलीकोट, ओखलकांडा, धारी, रामगढ़, कोश्यांकुटौली, मुक्तेश्वर आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!