समाजशास्त्र विभाग, डी०एस०बी० परिसर द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
August 30, 2024
•
231 views
जनहित
उत्तराखंड: **समाजशास्त्र विभाग, डी०एस०बी० परिसर (कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल) द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन**
समाजशास्त्र विभाग, डी०एस०बी० परिसर (कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल) ने 29 अगस्त 2024 को "कुमाऊंनी लोक संस्कृति एवं महिलाएं" विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में परिसर के निदेशक प्रो० नीता बोरा शर्मा और कला संकायाध्यक्ष प्रो० पदम सिंह बिष्ट सहित कई अन्य विभागों के प्रोफेसर, जैसे प्रो० चंद्रकला रावत, प्रो० आर. सी. जोशी, प्रो० नीलू लोधियाल, प्रो० सुषमा टम्टा, प्रो० संजय घिड़डियाल, प्रो० रजनीश पांडे, डा० नंदन सिंह बिष्ट, प्रो० लता पांडे, डा० छवि आर्या, डा० रीना सिंह, प्रो० हरिप्रिया पाठक, और समाजशास्त्र विभाग के अन्य प्रोफेसर और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रमुख निर्णायक के रूप में डा० छवि आर्या और डा० रीना सिंह ने अपनी भूमिका निभाई। आयोजन का शुभारंभ डा० प्रियंका नीरज रूवाली ने किया और इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने कुमाऊंनी संस्कृति के विलुप्त होते पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
डिजिटल माध्यम से निर्मित पोस्टर श्रेणी में, समाजशास्त्र विभाग की शोधार्थी नेहा बिष्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिखा विनवाल ने द्वितीय, और कोमल आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हस्तनिर्मित पोस्टर श्रेणी में, स्नातकोत्तर के छात्र रघुवीर सिंह कैड़ा ने प्रथम, अपर्णा ने द्वितीय, और रीना बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंत में, विभागाध्यक्ष प्रो० ज्योति जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आयोजन का समापन किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!