अब इग्नू से करें भगवदगीता में स्नातकोत्तर , प्रवेश की अंतिम तिथि: 31 जुलाई
July 23, 2024
•
266 views
सामान्य
उत्तराखंड: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2024 सत्र से एम.ए. भगवदगीता अध्ययन (MABGS) कार्यक्रम शुरू किया है। भगवदगीता भारतीय ज्ञानपरंपरा का सार ग्रंथ है और इसमें समस्त भारतीय चिंतन परंपरा का ज्ञान निहित है। यह ब्रह्मसूत्र, षड्दर्शन, उपनिषद् के साथ-साथ वैज्ञानिक और सांस्कृतिक ज्ञान को भी समाहित करता है।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, देहरादून के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत इस कार्यक्रम का उद्देश्य विविध ज्ञान-विज्ञान को समाज के सभी वर्गों तक पहुँचाना है। इस कार्यक्रम से भारतीय विद्याओं को समझकर शिक्षित और श्रेष्ठ व्यक्तित्व संपन्न नागरिकों का निर्माण संभव होगा।
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षार्थी इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्यक्रम का माध्यम हिंदी है और यह कुल 80 क्रेडिट का है। कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष और अधिकतम अवधि 4 वर्ष निर्धारित की गई है।
इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए शिक्षार्थी https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारे कार्यालय के दूरभाष नंबर 0135-2789200 पर कॉल कर सकते हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि: 31 जुलाई है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!