पर्यटकों की कार से स्कूटी टकराई, विवाद में मारपीट – पुलिस ने किया चालानी कार्रवाई
July 08, 2025
•
968 views
जनहित
उत्तराखंड: पर्यटकों की कार से स्कूटी टकराई, विवाद में मारपीट – पुलिस ने किया चालानी कार्रवाई
नैनीताल, 7 जुलाई
मल्लीताल रिक्शा स्टैंड में सोमवार शाम एक मामूली वाहन दुर्घटना के बाद बड़ा विवाद हो गया। चार्टन लॉज निवासी सुंदर सिंह बिष्ट ने अपनी स्कूटी अशोक रेस्टोरेंट के पास खड़ी की थी, तभी पर्यटकों की कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद जब सुंदर सिंह ने पर्यटकों को टोका, तो आरोप है कि पर्यटकों ने उन्हें पीट दिया। गाड़ी में सवार महिलायें और पुरुष सभी लोग बाहर उत्तर आए और मारपीट गाली-गलौज कर धमकीं देने लगे घटना के चलते सड़क पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और हंगामे की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर गाड़ी में से काली फ़िल्म भी हटा दी । बाद में सभी लोग माफ़ी मांगने लगे
सूचना पर चौकी और कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि मारपीट करने के आरोप में सूरतपुर यूपी निवासी दीपांशु नागर, अंकित और चार्टन लॉज निवासी सुंदर सिंह के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!