नैनीताल में कार-स्कूटी की टक्कर के बाद मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई
April 02, 2025
•
360 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में कार-स्कूटी की टक्कर के बाद मारपीट, पुलिस ने की कार्रवाई
नैनीताल। सूखाताल क्षेत्र में मंगलवार को एक कार और स्कूटी की टक्कर के बाद विवाद हो गया। हादसे में स्कूटी सवार युवक घायल हो गया, जिसके बाद उसके साथियों ने कार चालक को जमकर पीट दिया।
कैसे हुआ विवाद?
जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर निवासी मोहम्मद जावेद अपनी कार से पार्किंग की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार मल्लीताल निवासी अभिषेक की स्कूटी से टकरा गई, जिससे अभिषेक के पैर में चोट लग गई।
घटना के बाद कुछ लोग घायल अभिषेक को अस्पताल ले गए, लेकिन कुछ अन्य ने कार चालक को घेरकर पीट दिया। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए और आपस में बहस करने लगे
कोतवाली पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को शांत कराया। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि घायल युवक के इलाज को लेकर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
इसके अलावा, लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में रुद्रपुर निवासी मो. जावेद के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं, पर्यटक के साथ मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!