हत्या, डकैती,व पुलिस वालों पर हुए हमले खुलासा न होने पर क्षेत्राधिकारी ,थाना प्रभारी को हटाया जाएगा
October 16, 2022
•
305 views
सामान्य
उत्तराखंड: देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार द्वारा उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती एवं हरिद्वार जिले में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे हेतु तीन दिन का अल्टीमेटम दिया गया है । उन्होंने कहा है कि तीन दिन में इन घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा । इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि संबंधित जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भी उपरोक्त घटनाओं के जल्द खुलासे न होने पर अपराध नियंत्रण में नाकाम माना जाएगा ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!