कर्तव्य और करुणा का संगम: नैनीताल झील में डूबती महिला को पुलिस ने बचाया
April 08, 2025
•
526 views
जनहित
उत्तराखंड: कर्तव्य और करुणा का संगम: नैनीताल झील में डूबती महिला को पुलिस ने बचाया
रात के सन्नाटे में जब नैनीताल झील शांत थी, तब मल्लीताल के बोट स्टैंड के पास एक हलचल ने सबको चौंका दिया। 7 अप्रैल की रात करीब 11:15 बजे प्रयागराज से आई एक महिला सेल्फी लेते वक्त अचानक झील में जा गिरी। अंधेरे और ठंडे पानी के बीच जीवन की डोर धीरे-धीरे छूटती जा रही थी—पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
उसी वक्त पिकेट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज कुमार, आईआरबी के कांस्टेबल मनोहर सिंह और चीता मोबाइल टीम वहां मौजूद थे। बिना एक पल गंवाए, उन्होंने तुरंत हालात का आकलन किया और स्थानीय नाविकों की मदद से महिला को झील से बाहर निकाला। यह सिर्फ एक बचाव नहीं था—यह कर्तव्य, साहस और मानवता का जीवंत चित्र था।
महिला को तुरंत बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे सुरक्षित उपचार मिला। एक अनहोनी, पुलिस की सतर्कता और नाविकों के सहयोग से टल गई।
आज जब हम अक्सर पुलिस व्यवस्था को सवालों के घेरे में देखते हैं, ऐसे पल हमें यह याद दिलाते हैं कि वर्दी केवल अनुशासन की प्रतीक नहीं, बल्कि जीवन रक्षा और संवेदना की भी मिसाल हो सकती है।
नैनीताल पुलिस और स्थानीय नाविकों ने एक बार फिर साबित कर दिया—जब जान पर बन आती है, तब वर्दीधारी ही सबसे पहले आगे आते हैं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!