हल्द्वानी: अतिक्रमण पर चला पुलिस का डन्डा
May 25, 2023
•
253 views
जनहित
उत्तराखंड: पुलिस महानिरीक्षक डॉ नीलेश आनंद भरणे के निर्देशों के बाद अब पुलिस ने हल्द्वानी शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिए अभियान तेज कर दिया । अभियान में आज तीसरे दिन एंटी न्यूसेंस स्क्वाड ने कई स्थानों पर कार्रवाई की। हल्द्वानी शहर में रोडवेज बस स्टेशन, नैनीताल बैंक तिराह, एसडीएम कोर्ट, तिकोनिया में पुलिस उपाधीक्षक यातायात हल्द्वानी के निर्देशन में सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस व सिविल पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम अतिक्रमण के खिलाफ उतरी। गलत वहन चलाने नो पार्किंग जोन में गलत तरीके से गाड़ी लगाने वालों के खिलाफ भी एमवी एक्ट एवम पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई। इस दौरान 16 के विरुद्ध चस्पा चालान कर 4500 रुपए संयोजन शुल्क वसूला गया। आईजी डॉ भरणे ने कहा है कि नगर क्षेत्र के साथ ही आसपास भी अतिक्रमण व सड़क किनारे बिना अनुमति के फड, ठेला लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगीइसके साथ ही यातायात व्यवस्था सुधारनेके बजाय नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कीजाएगी। आईजी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों केखिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ऐसे लोगों पर भी निगाह रख रहीहै
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!