नैनीताल: अमित साह की बरसी पर फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
September 19, 2024
•
375 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल। सायंवर नगरी नैनीताल शहर के मशहूर फोटोग्राफर अमित साह की पहली बरसी पर उनकी और से खींची गई फोटोज की फोटो प्रदर्शनी बुधवार से नगर के फ्रीमेंशन हाल में शुरू हो गई। बता दें कि फोटो प्रदर्शनी का आयोजन *फोटोग्राफर्स ऑफ उत्तराखंड* (एफओयू) की ओर से किया गया है।
प्रदर्शनी का मकसद फोटोग्राफी में स्वर्गीय अमित साह के योगदान को दर्शाते हुए उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखना है ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सकें। खास बात यह है कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी के लिए आयोजकों की ओर से किसी अन्य संस्था या किसी भी व्यक्ति से कोई मदद नहीं ली गई है। यह आयोजकों का पूरी तरह से व्यक्तिगत प्रयास है और इस तरह से अमित साह को श्रद्धांजलि देना उनका विशेष मकसद है।
फोटो प्रदर्शनी के दौरान नगर के वरिष्ठ फोटोग्राफर व अमित साह के साथी रहे प्रदीप पांडे ने प्रदर्शनी में लगी अमित की हर फोटो के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर हिमांशु जोशी, कल्याण सिंह सजवाण, अहद तन्वीर, अदिति खुराना, मोहन सिंह बिष्ट, अमनमोल, प्रमोद, नवीन बैगानी, संजय, मो. जावेद, पवन कुमार, प्रमोद प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार तथा पंकज रावत समेत कई फोटोग्राफर समेत अन्य लोग प्रदर्शनी के अवसर पर उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!