शत्रु सम्पति मेट्रोपोल क्षेत्र की लाइट काटी, विरोध में रात को सड़क पर उतरे लोग
July 18, 2023
•
366 views
पर्यटन
उत्तराखंड: मेट्रोपोल क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के क्रम में बिजली विभाग ने रात को मेनपोल से लाइट काट दी जिससे पूरा इलाक़ा अंधेरे में डूब गया
मेट्रोपोल क्षेत्र के 135 परिवारों को दिए गए नोटिस के आधार पर मंगलवार शाम को बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिजली काटने पहुंचे तो वहां के लोगों ने बिजली विभाग के लाइनमैन को खंभे में चढ़ने से रोक दिया। बिजली विभाग के कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों के बीच काफी बहसबाजी हुई। इसके बाद बिजली विभाग कर्मियों ने मेन लाइन से ही मेट्रोपोल क्षेत्र की बिजली काट दी जिससे पूरा मेट्रोपोल क्षेत्र अंधकार में डूब गया। बिजली कटने के बाद क्षेत्रवासी एकत्रित हो गए और चीन बाबा मंदिर के पास काफी देर तक बच्चों के साथ गुहार लगाते रहे कि बिजली जोड़ दी जाए लेकिन बिजली नहीं जोड़ी गई जिससे गुस्साए मेट्रोपोल वासियों ने बच्चों के साथ रात में ही सड़क पर मोबाइल और मशाल की रोशनी के साथ सड़क पर प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि बारिश में छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जाए तो कहां जाए। उन्होंने बारिश ख़त्म होने तक का समय मांगा
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!