बलियानाला क्षेत्र में फिर से बड़ा भूस्खलन ,लोगों को घर ख़ाली करने के आदेश
August 04, 2022
•
438 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल में अति संवेदनशील बलियानाला क्षेत्र में एक फिर से बड़ा भूस्खलन हो गया, जिसने क्षेत्रवासियों के साथ ही प्रशासन की भी चिंता बड़ा दी हैं ।देर रात बलियानाला क्षेत्र में एक बार फिर से भारी भूस्खलन हुआ, जिससे वहां रहने वाले लोग सहम गए। गौरतलब हो की नगर के तल्लीताल स्थित बलियानाला क्षेत्र में बीते लंबे समय से भूस्खलन हो रहा हैं, जिस कारण प्रशासन ने इस क्षेत्र को खाली करवा दिया था, लेकिन उसके बावजूद भी कई परिवार ऐसे हैं जो वहां से हटने को तैयार नहीं हैं और अपनी जान जोखिम में डाल रहें हैं। लोगों का कहना हैं की प्रशासन उन्हें दुर्गापुर में विस्थापन कर रहा है जहां भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ हैं, साथ ही वहां जाने के लिए रास्ता और वहां विद्यालय व स्वास्थ्य समेत अन्य सुविधाएं नहीं हैं । वहीं बलियानाला संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुख्त्यार अली ने बताया कि रात को करीब 11 बजे इस क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ । उन्होंने बताया कि यह हिस्सा पिछले वर्ष ही जाने को था लेकिन बारिश रुक जाने के कारण भूस्खलन रुका हुआ था, जहां बारिश शुरु होते ही एक बार फिर से भूस्खलन होने लगा हैं। इस संबंध में तहसीलदार नवाजिश खलिक ने बताया कि सूचना मिलने के बाद राजस्व उप निरीक्षक एवं कानूनगो सहित विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया है । क्षेत्रीय सहित विभागीय टीम को मौके पर भेजा गया है क्षेत्रीय लोगों को पहले ही घर खाली करने के नोटिस भेजे गए हैं । यदि इसके बाद भी घर खाली नहीं करते तो उन्हें डीएम एक्ट के तहत जबरन वहां से हटाया जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!