मिशन होंसला के तहत पुलिस द्वारा नैनीताल और रामनगर में दो लोगों का अंतिम संस्कार
May 09, 2021
•
715 views
जनहित
उत्तराखंड: रामनगर के जस्सा गांजा के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृत्यु के बाद कराए गई जांच में वह कोरोना पाॅजिटिव पाया गया। पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया, मगर वह शव लेने व अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुए। बाद में पुलिस ने खुद ही शव का अंतिम संस्कार किया।
पुलिस के मुताबिक रामनगर के होली चौक के पास एक व्यक्ति के बेहोशी की हालत में गिरे होने की सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर होली चौक के पास बेहोशी की हालत में गिरे हुए व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उस व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।पुलिस द्वारा मृतक का कोरोना टेस्ट कराया गया तो मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मृतक की पहचान पदम बहादुर पुत्र तुल बहादुर निवासी जस्सा गांजा रामनगर के रूप में हुई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों से संपर्क संपर्क कर शव का अंतिम संस्कार करने के संबंध में बताया। शव को ले जाने हेतु बुलाया गया तो परिजनों ने शव को लेने एवं अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया। आज रामनगर पुलिस के द्वारा मिशन हौसला के तहत मृतक के शव का अंतिम संस्कार कोविड-19 के नियमों के अनुसार किया गया।
इसी तरह नैनीताल में भी पुलिस द्वारा आज अकेले रह रही 88 वर्षीय पुष्पा साह का अंतिम संस्कार पाइंस घाट में किया गया। उन्की आज सुबह कोरोना से मौत हो गई थी। उनका बेटा विदेश में रहते हैं।।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!