भवाली: पिकअप और कार की टक्कर के बाद दोनों वाहन खाई में गिरे, कई लोग घायल
September 22, 2024
•
463 views
सामान्य
उत्तराखंड: **भवाली: पिकअप और कार की टक्कर के बाद दोनों वाहन खाई में गिरे, कई लोग घायल**
भवाली में रविवार शाम को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई, जब कैंची धाम के पास भवाली से कैची की ओर जा रही एक पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप और कार दोनों अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे।
दुर्घटना होते ही आस-पास के लोग मदद के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। पिकअप में बैठे लोगों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंकित कुमार, पुत्र उदय सिंह, निवासी रुद्रपुर, अपनी कार से कैंची धाम के दर्शन करने आए थे। उसी समय भवाली से कैची की ओर आ रही एक पिकअप ने उनकी खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन खाई में गिर गए।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!