ऊधमसिंहनगर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या
December 29, 2021
•
606 views
पर्यटन
उत्तराखंड: ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में चार लोगों की हत्या कर दी गई। मरने वाले एक ही परिवार के हैं। पुलिस को अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी ममता बोहरा समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुट गए हैं।वही मर्डर केस के बाद शहर का बाजार भी बंद हो गया है।
नानकमत्ता बाईपास पुल के पास झाड़ियों में दो शव मिले थे, जिसके बाद मौके पर थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंच गया। शव की पहचान अजय रस्तोगी पुत्र शिव शंकर रस्तोगी और उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी के रुप में हुई है। वहीं मृतक अजय रस्तोगी के घर से भी दो शव बरामद हुए हैं, जो उसकी माता व नानी का है। एक ही परिवार के चार लोगों के मर्डर से शहर में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर रस्तोगी की आशीर्वाद ज्वैलर्स नाम से दुकान है। जिनकी पत्नी आशा देवी व ससा सन्नो देवी का शव घर से बरामद हुआ है। नानकमत्ता बाईपास में झाड़ियों में मिले शव की पहचाल मृतक अजय रस्तोगी के भाई आदेश रस्तोगी ने की हैं। झाड़ियों में मिले दोनों शवों से चोट के भी निशान मिले हैं। पूरी घटना को देखते हुए शहर का बाजार भी बंद हो गया है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!