तल्लीताल धर्मशाला के पास बनी पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़े
May 24, 2022
•
453 views
पर्यटन
उत्तराखंड: जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा तल्लीताल स्थित प्राथमिक विद्यालय के मैदान में पार्किंग शुरू करने का जमकर विरोध हुआ। इसी कड़ी में जब लोगो ने अपने वाहनों को उक्त पार्किंग में खड़ा किया तो मंगलवार सुबह पार्किंग में खड़े 6 से ज़्यादा वाहनों के शीशे टूटे मिले। वाहन मालिकों ने जब गाड़ियों के शीशे टूटे देखे तो उन्होंने इसकी शिकायत तल्लीताल पुलिस, और एसडीएम प्रतीक जैन से की। शिकायत के बाद पुलिस और एसडीएम मौके पहुंचे। वहां लोगो ने उन्हें गाड़ियों के टूटे शीशे दिखाकर नाराज़गी व्यक्त की। आसपास के लोगो ने पुलिस और एसडीएम को ये भी बताया कि सुबह बच्चों के नारे लगाने की आवाज़ भी सुनाई दे रही थी। पार्किंग की जगह पर पुलिस को शराब की खाली बोतलें भी मिली है।
वाहनों के शीशे किसने तोड़े इस बात का खुलासा फ़िलहाल नही हो पाया है। लेकिन विद्यालय के मैदान में पार्किंग स्थल बनाने को लेकर विद्यालय से जुड़े और परिसर में रहने वाले लोगो ने कल ही आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि शिक्षा के मंदिर में बिना शिक्षा विभाग को सूचित किये ताले और झूले तोड़कर वाहन खड़े करवाये जा रहे है जो कि किसी भी दृष्टि से सही नही है। विद्यालय में दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी ।
इस मामले में कल तल्लीताल पुलिस का कहना था कि डीएम के आदेश पर तहसीलदार मजिस्ट्रेट एवं इस जगह की मिल्कियत रखने वाली नगर पालिका के अधिकारियों की मौजूदगी में ही पार्किंग शुरू की गई है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!