चितई मंदिर का ट्रस्ट बनना तय,पंत परिवार की याचिका ख़ारिज
August 20, 2022
•
461 views
पर्यटन
उत्तराखंड: २०१८ में नैनीताल निवासी अधिवक्ता दीपक रूवाली ने नैनीताल हाईकोर्ट में चितई मंदिर को ट्रस्ट बनाये जाने को लेकर जनहित याचिका दायर की थी। नवंबर 2020 में ट्रस्ट बनने को लेकर फैसला हुआ। इसके बाद एक सात सदस्यीय कमेटी भी बनाई गयी। लेकिन हाईकोर्ट के इस आदेश को पंत परिवार की संध्या पंत की ओर से शीर्ष अदालत में चुनौती दी गयी। अपीलकर्ता की ओर से आगे कहा गया कि उच्च न्यायालय ने उसका पक्ष सुने बिना आदेश पारित कर दिया।न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी व न्यायमूर्ति जेके बनर्जी की पीठ ने अपील को खारिज करते हुए उच्च न्यायालय के निर्णय में हस्तक्षेप करने से साफ इनकार कर दिया। अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है।अधिवक्ता दीपक रूवाली ने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है। हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है। इस फैसले के बाद मंदिर का ट्रस्ट बनना अब तय है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!