उत्तराखंड में कोरोना से दहशत
April 03, 2021
•
817 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड में कोरोना से दहशत फैल गई है शनिवार को 439 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। चार मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब मृतकों की कुल संख्या 1725 हो गई है। राज्य में 2638 सक्रिय मरीज हैं। शनिवार को 176 मरीज सही हुए।
शनिवार को अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 16, चमोली व पिथौरागढ़ में 2-2, देहरादून में 228, हरिद्वार में 85, नैनीताल में 45, पौड़ी में 11, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 17 संक्रमित मिले हैं। चंपावत जिले में आज कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!