एच् एन पांडेय इंडिपेंडेंट डे चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट सैनिक स्कूल सेमीफ़ाइनल में
August 07, 2022
•
430 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: सीआरएसटी ओल्ड बॉयज द्वारा प्रायोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का प्रथम क्वाटर फाइनल मुकाबला सैनिक स्कूल बनाम लेक्स इंटरनेशनल भीमताल के मध्य खेला गया। मैच के मध्यांतर तक शून्य के मकाबले 4 गोलो से सैनिक स्कूल ने बढ़त बनाकर रखी। मैच के अंत में 8 - 1 से सैनिक स्कूल ने जीत दर्ज की। मैच में सैनिक स्कूल की ओर से योगेश बर्गली ने 4 गोल, योगेश ने 2 गोल, चैतन्य व मोहित ने 1- 1गोल किये। वही लेक्स की ओर से हुसैन मेहंदी ने 1 गोल किया। मैच रेफरी प्रेम बिष्ट, सुनील पटवाल , अपूर्व बिष्ट, रहे।कल दूसरा क्वाटर फाइनल मुकाबला सनवाल स्कूल बनाम निशांत स्कूल के मध्य शाम 5 बजे से खेला जाएगा
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!