प्रो. कमल के. पांडे को सीपीआरजी की सलाहकार समिति में मिली अहम जिम्मेदारी
September 13, 2025
•
211 views
जनहित
उत्तराखंड: प्रो. कमल के. पांडे को सीपीआरजी की सलाहकार समिति में मिली अहम जिम्मेदारी
हल्द्वानी। शिक्षाजगत के लिए गौरव का विषय है कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार एवं उच्च शिक्षा के पूर्व निदेशक प्रो. कमल कुमार पांडे को नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च एंड गवर्नेंस (सीपीआरजी) की सलाहकार समिति में शामिल किया गया है।
सीपीआरजी मंडी हाउस, नई दिल्ली में स्थित एक प्रमुख शोध संस्था है, जो शिक्षा, सामाजिक नीति, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण, सुशासन, क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे विषयों पर गहन शोध कर नीति निर्माण में योगदान देती है। संस्था का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ते हुए व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत करना और युवाओं को नीति निर्माण व शासन में करियर के अवसर उपलब्ध कराना है।
प्रो. पांडे डी.एस.बी. परिसर, नैनीताल के रसायन विज्ञान विभाग के एलुमनी भी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर एलुमनी सेल अध्यक्ष डॉ. बी.एस. कालाकोटी, महासचिव प्रो. ललित तिवारी, कूटा महासचिव डॉ. विजय कुमार सहित प्रो. नीलू, डॉ. दीपक, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. अनिल बिष्ट, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. युगल जोशी और डॉ. रितेश साह ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!