गाँधी जयंतीके अवसर पर छात्र - छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
October 02, 2022
•
448 views
मौसम
उत्तराखंड: आज S3 फाउंडेशन द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर नैनीताल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के मध्य एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नैनीताल के 23 स्कूलों द्वारा प्रतिभाग किया गया और लगभग 500 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए यह चित्रकला प्रतियोगिता कैंट बोर्ड स्थित प्राइमरी स्कूल में आयोजित की गई जो कि 4 वर्गों के मध्य की गई सभी वर्गों द्वारा अलग-अलग समय पर प्रतिभाग किया गया चित्रकला प्रतियोगिता का विषय गांधीजी के मूल मंत्र स्वच्छता के इर्द-गिर्द ही रखा गया संस्था के अध्यक्ष अजय जोशी ने बताया कि S3 फाउंडेशन कैंट बोर्ड के अधिशासी अधिकारी श्री आकाश कोली जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करती है कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हमें सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ऐसी कौन बेसन की पूरी टीम का सहयोग रहा इसमें अजय कुमार, कंचन जोशी रवि, प्रियांशु, प्रतिमा, राजेंद्र प्रसाद, सुरेश, ज्योति दुर्गापाल, सुनील आदि लोग मौजूद रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!