नैनीताल:मॉल रोड में ६बजे सायं से ९ बजे आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा,आदेश जारी
May 29, 2022
•
475 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल । वर्तमान में सरोवर नगरी नैनीताल में अत्याधिक पर्यटकों के आवागमन से भीड़ होने के कारण सायंकाल मे अपर माल रोड, नैनीताल में पर्यटकों एवम अन्य वाहनों का आवागमन एक साथ होने के कारण दुर्घटनाओ की संभावना, बढ़ने को दृष्टिगत रखते हुए जनहित में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अग्रिम आदेशों तक अपर माल रोड नैनीताल मे पूर्व में सायं 6:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक के समय को परिवर्तित करते हुए अब सायं 6:00 से रात्रि 9:00 बजे तक (तीन घंटे) के लिए वाहनों का आवागमन पूर्ण से प्रतिबंधित के आदेश जारी किए है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होंगे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!