रोडवेज की बसों में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा शुरू,टिकट मशीन में भी होगा क्यूआर कोड
August 23, 2022
•
433 views
सामान्य
उत्तराखंड: उत्तराखंड रोडवेज भी अब आधुनिकता की ओर कदम बढ़ाने लगा हैं, इसी कड़ी में अब उत्तराखंड परिवहन ने एक और कदम उठाया है, जिसके तहत अब उत्तराखंड रोड़वेज की बसों में कैशलेस टिकट भुगतान की व्यवस्था भी लागू हो गई है। जिसके बाद अब यात्री गूगल पे, फोन पे, भीम यूपीआई जैसे ई-वॉलेट के माध्यम से भी टिकट का भुगतान कर पाएंगे। इसके साथ ही टिकट मशीन से क्यूआर कोड स्कैन करके भी अब यात्री टिकट का भुगतान कर सकेंगे। इस सुविधा से अब यात्रियों को खुले पैसे न होने, कैश उपलब्ध न होने जैसी स्थिति में भी परेशान नहीं होना पड़ेगा और यात्री बिना किसी असुविधा के यात्रा कर सकेगा। इसके साथ ही कैशलेस भुगतान करने के लिए यात्री अब परिचालक से क्यूआर कोड से भुगतान का विकल्प मांग सकते हैं।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!