टमाटर, आलू, प्यांज सही सब्ज़ियों के दाम फिक्स ,देखें लिस्ट
July 24, 2023
•
323 views
जनहित
उत्तराखंड: सब्जियों के बढ़ते दाम से परेशान लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने फैसला किया है। डीएम वंदना सिंह के निर्देश पर लगातार सब्जियों के बढ़ रहे रेट पर नियंत्रण किया गया हैप्रतिदिन मंडी में सब्जियों का थोक भाव और खुदरा भाव प्रशासन द्वारा निर्धारित किया जा रहा है
जारी लिस्ट में आलू, प्याज, लौकी, कद्दू, टमाटर, खीरा, तोरई, सहित सभी प्रकार की सब्जियों के रेट तय कर दिए है और लिस्ट में भी सार्वजनिक कर दी गई हैप्रशासन द्वारा तय रेट से अधिक दाम पर फुटकर में यदि सब्जियां बेचना पाया गया तो संबंधित फुटकर विक्रेता के खिलाफ मुनाफाखोरी के चलते कार्रवाई होगी फुटकर व्यापारियों की मुनाफाखोरी रोकने हेतु सब्जियों के मूल्यों को नियंत्रित करने हेतु जिले में बनाई गई अनुश्रवण कमेटी के बाद जिला प्रशासन ने निर्धारित रेट से ज्यादा में बेचने वाले फुटकर व्यापारी की शिकायत दर्ज करने हेतु फ़ोन नंबर जारी कर दिए गए हैं, जिसमें
हल्द्वानी शहर हेतु क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी श्री गिरीश जोशी
80576 22 315
कालाढूंगी क्षेत्र हेतु श्रीमती चित्रा रौतेला पूर्ति निरीक्षक
9411178887
नैनीताल शहर के लिए श्री सुरेंद्र बिष्ट- 9758512202
रामनगर दीपचंद बेलवाल 9719332682
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!