Nainital:ओल्ड लंदन हाउस हादसा: प्रशासन ने मांगे साक्ष्य, जनता से अपील
September 04, 2025
•
235 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच शुरू, जनता से साक्ष्य देने की अपील
नैनीताल, 4 सितम्बर
मल्लीताल क्षेत्र में बीते दिनों घटित अग्निकांड ने नगरवासियों को झकझोर दिया । 27 अगस्त की रात को हुए इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि आठ लोग घायल हो गए थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने मामले की तह तक जाने के लिए मजिस्ट्रियल जांच शुरू कर दी है।
उप जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल नवाजिश खलिक को इस जांच का अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना रात करीब 10:10 बजे ओल्ड लंदन हाउस ( कैफे ठंडी के सामने, मोहन-को-चौराहा, मल्लीताल) स्थित प्रथम तल पर घटी थी।
जांच अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति के पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी, प्रमाण या साक्ष्य हों, तो वे किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय/न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट नैनीताल में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
प्रशासन को उम्मीद है कि जनता के सहयोग से इस घटना की वास्तविक सच्चाई सामने आ सकेगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!