एनयूजेआई की बैठक में नयी कार्यकारिणी का पुनर्गठन
January 24, 2021
•
848 views
धर्म
उत्तराखंड: गणेश चन्द्र कांडपाल
रविवार को नगर के नैनीताल क्लब में वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी की अध्यक्षता में एनयूजेआई की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ गिरीश रंजन तिवारी द्वारा पत्रकारों को संबोधित किया गया। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष नवीन जोशी व जिला महामंत्री नवीन पालीवाल का स्वागत किया गया।बैठक में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भवाली से विनोद कुमार व धारी से गंगा सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष, रितेश सागर महामंत्री, गौरव जोशी संगठन मंत्री, राजू पांडे सचिव दामोदर लोहनी व तेज सिंह उप सचिव संतोष बोरा, महिला उपाध्यक्ष गुंजन मेहरा,प्रचार सचिव ललित जोशी को नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ गिरीश रंजन तिवारी ने कहा कि पत्रकार की पहचान उसके काम से होती है। लिहाजा सभी को सैद्धांतिक पत्रकारिता पर जोर देना चाहिये।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि तेजी से पत्रकारिता का दौर बदल रहा है ऐसे में जो भी नए बच्चे पत्रकारिता जगत में आ रहे है उनको पठन पाठन पर ध्यान देना चाहिये इसके अलावा उन्होंने कहा कि समय समय पर कार्यशालायें भी होनी चाहिये।
आज की बैठक में जिला अध्यक्ष प्रशांत दीक्षित, महासचिव नवीन पालीवाल,गणेश चन्द्र कांडपाल, भूपेंद्र मोहन रौतेला,कमेलश बिष्ट,नरेश कुमार,संदीप कुमार, अजमल हुसैन,पंकज कुमार,सुनील बोरा,प्रदीप कुमार,दिनेश आर्य,शीतल तिवारी,यूएस सिजवाली,सुनील भारती व दीप्ति बोरा व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!