एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट ६ अप्रैल से , तैयारियां जोरों पर, भव्य होगा आयोजन
April 03, 2025
•
476 views
सामान्य
उत्तराखंड: नैनीताल। क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है! बहुप्रतीक्षित एन के आर्या मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण 6 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर नैनीताल क्लब में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहित आर्या ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट को और भी भव्य रूप दिया गया है। विजेता टीम को 1 लाख रुपये, उपविजेता को 61 हजार रुपये, और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज जैसी व्यक्तिगत श्रेणियों में भी पुरस्कार दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 3,000 रुपये रखी गई है, और इच्छुक टीमें 5 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करा सकती हैं। इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय और उभरते हुए खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकें और आगे बढ़ने का अवसर पा सकें।
प्रेस वार्ता में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की और इसे खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक शानदार कदम बताया।
प्रेस वार्ता में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
• मोहित आर्या (अध्यक्ष)
• प्रदीप उप्रेती
• बीलाल अहमद
• हरीश राणा
• रियाज सैयद
• सुमित कुमार
• प्रमोद कुमार
• अभिषेक कुमार
• प्रखर रावत
• मुकेश कुमार
• जुनैद अहमद
• मनोज जगाती
• अनिल कुमार
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!