नैनीताल में होने वाले चिंतन शिविर पर संग्राम, नितिन कार्की बोले: कांग्रेस विकास विरोधी
April 15, 2025
•
354 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में 25 से 27 अप्रैल तक होने वाले शिखर सम्मेलन को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कर्की ने कहा - विकास विरोधी मानसिकता दिखा रही है कांग्रेस
नैनीताल। 25 से 27 अप्रैल 2025 तक नैनीताल में आयोजित होने जा रहे तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन को लेकर सियासत गरमा गई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन कर्की ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जब पूरा प्रदेश और जिला इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए तैयारियों में जुटा है, ऐसे समय में कांग्रेस नकारात्मक राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है, जिसे लेकर कांग्रेस केवल राजनीतिक द्वेषवश विरोध कर रही है।
नितिन कर्की ने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में होने जा रहा है, जिसका उद्देश्य पर्यटन, वेलनेस, कृषि आधारित ग्रामीण विकास, पर्यावरण संतुलन, अवसंरचना और हवाई संपर्क जैसे विषयों पर चर्चा करना है। इस सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञ और प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिससे नैनीताल और उत्तराखंड को वैश्विक पहचान मिलेगी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में ‘Economic Progress & Future Goals’ विषय पर चर्चाएं होंगी और यह राज्य के विकास को नई दिशा देगा। कर्की ने कहा कि कांग्रेस को विकास की यह पहल रास नहीं आ रही है, इसलिए वह भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है।
अंत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि भाजपा इस आयोजन का पूर्ण समर्थन करती है और जनता के साथ मिलकर इसे सफल बनाएगी।
— Pahdis in India
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!