निर्मल पांडे स्मृति फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन १० अगस्त को नैनीताल में
August 05, 2022
•
419 views
जनहित
उत्तराखंड: निर्मल पांडेय स्मृति पर फ़िल्म फ़ैस्टिवल का आयोजन बुधवार 10 अगस्त को किया जाएगा आज राम सेवक सभा में आयोजित प्रेस वार्ता में मिथिलेश पाण्डेय और क्लब के अध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया है कि कार्यक्रम में तीस लघु फ़िल्म और डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया जाएगा 10 अगस्त को सुबह 10बजे से डेढ़ बजे तक की फ़िल्मों का प्रदर्शन होगा सायं पाँच बजे से संगीत संध्या और तत्पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा फ़िल्मों में गंगा पुत्र , बटरफ़्लाई ,क़समकश ,उत्तराखंड की एनिमेटेड फ़िल्म गफलत और टोकन नंबर १०० जैसी फ़िल्मों प्रदर्शन होगा आज की प्रेस वार्ता में क्लब के सुनील परमार , मिथिलेश पांडेय ,अनिल घिडियाल, डीके शर्मा राजेश आर्या , पवन ,आदिति खुराना ,मदन मेहरा किसन इत्यादि शामिल रहे
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!