एन आईओ एस डी एल एड टीईटी शिक्षक महासंघ की कार्यकारिणी ने की शिक्षा सचिव हे मुलाकात
December 17, 2020
•
781 views
मौसम
उत्तराखंड: उत्तराखण्ड एनआईओएस डी॰एल॰एड॰ टीईटी शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नन्दन बोहरा व संगठन की कार्यकरणी ने शिक्षा सचिव आर॰ मीनाक्षी सुंदम से आपनी मान्यता के सन्दर्भ में मुलाकात की । सचिव मीनाक्षी सुंदम ने उन्हें आगे होने वाली भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित किए जाने का लिखित भरोसा दिया l वर्तमान में उत्तराखण्ड राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर भर्ती निकली हुई है।जिसमें इन एनआईओएस डीएलएड के प्रशिक्षु ने भी आवेदन किया हुआ है तथा नियुक्ति की माँग कर रहे हैं l इस प्रकरण पर इनके द्वारा शिक्षा सचिव से वार्ता कर संबंधित अधिकारी को आदेश जारी किया गया l
प्रदेश अध्यक्ष नन्दन बोहरा ने कहा कि उन्हें मानव संसाधान विकास मंत्रालय के कार्यालय द्वारा भी मान्यता के संबद्ध में उत्तराखण्ड एनआईओएस डीएलएड हेतु पत्र प्राप्त हो चुका है l शिक्षा सचिव से मुलाकात में प्रशिक्षुओं ने माँ सरस्वती का स्मृति चिह्न भेट स्वरूप प्रदान किया।जिसमें अध्यक्ष नन्दन बोहरा कोषाध्यक्ष मुकेश साह, सचिव सोनू कुमार, आशीष,अंकित नौटियाल,योगेश बोहरा, रामचन्द्र, पवन आदि प्रशिक्षु मौजूद थे l
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!