डे-नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता खुर्पाताल: लेक इन और खुर्पाताल वॉरियर्स विजयी
May 28, 2024
•
600 views
पौराणिक कथाएं
उत्तराखंड: नैनीताल। शहर के समीपवर्ती खुर्पाताल में खेली जा रही डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत तीन मुकाबले खेले गए।
मंगलवार को पहला मुकाबला खुर्पाताल संयुक्त और पत्रकार इलेवन के मध्य मुकाबला हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए खुर्पाताल संयुक्त ने निर्धारित 12 ओवरों में 122 रनों का लक्ष्य रखा। जबाव में पत्रकार इलेवन 100 ही रन बना सकी। दूसरे मुकाबले में लेक इन खुर्पाताल और खुर्पाताल वॉरियर्स आमने-सामने रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए लेक इन खुर्पाताल ने 145 रनों का लक्ष्य रखा। जबाव में खुर्पाताल वॉरियर्स मात्र 111 रन बना सकी। तीसरा मुकाबला लेक इन खुर्पाताल और मक्कार के मध्य हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए खुर्पाताल की टीम ने 190 रनों का लक्ष्य रखा। जबाव में मक्कार की टीम 181 रन ही बना सकी। इस मौके पर विनोद कुमार, हेमंत बिष्ट, राम कनवाल आदि मौजूद रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!