रानीखेत: नवविवाहित दंपति के संदिग्ध हालात में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
November 13, 2024
•
698 views
जनहित
उत्तराखंड: रानीखेत: नवविवाहित दंपति के संदिग्ध हालात में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
रानीखेत, अल्मोड़ा - अल्मोड़ा जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के भुजान स्थित खूशालकोट गांव में मंगलवार को नवविवाहित दंपति के संदिग्ध हालत में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। 29 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधे 31 वर्षीय कमल सिंह नेगी और 24 वर्षीय सरिता नेगी का शव उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सरिता का मायका सिमलखड़ा, नैनीताल में है।
मां के बाहर रहने के दौरान हुई घटना
हुल्ली स्टेट हाइवे से लगभग पांच किलोमीटर दूर खूशालकोट गांव में यह घटना उस समय हुई जब कमल की मां देवकी देवी घर से बाहर थीं। दोपहर लगभग दो बजे जब वह घर पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि कमल का शव फंदे से लटक रहा था। वहीं, सरिता की लाश गले में रस्सी लिपटी हालत में जमीन पर गिरी हुई थी। मां ने रस्सी काटकर शवों को नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस की टीम और नायब तहसीलदार प्रियंका घनसेला मौके पर पहुंचीं और शवों को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!