नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट का कूटा ने किया प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत
January 06, 2023
•
414 views
मौसम
उत्तराखंड: कुमाऊँ विश्वविद्यालय,शिक्षक कूटा ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट के डी एस बी परिसर नैनीताल में कुलपति बनने के बाद प्रथम बार आगमन पर जोरदार स्वागत एवम अभिनंदन किया। कूटा ने पुष्प गुच्छ तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया इस अवसर पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य प्रो.मंजुला राणा का भी कूटा की तरफ से पुष्प गुच्छ तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया । प्रो.जगत सिंह बिष्ट ने इस अवसर पर कूटा के अतरिक्त डी एस बी परिसर के प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया एवम शुभकामनाएं दी। स्वागत करने वालो में प्रो. इंदु पाठक ,प्रो.निर्मला ढैला,प्रो.चंद्रकला रावत ,प्रो.सतपाल बिष्ट,प्रो.सावित्री कैरा, प्रो. शिरीष मौर्य,डॉ. शशि पांडे, डॉ.मेधा नैलवाल, डॉ.दीक्षा, डॉ.कंचन, डॉ.कंचन, डॉ.दीपक मेलकानी, डॉ.मथुरा इमलाल इत्यादि तथा कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी अध्यक्ष , डॉ.नीलू लोधियाल उपाध्यक्ष, डॉ.विजय कुमार महासचिव , डॉ.संतोष कुमार उपसचिव , डॉ.दीपिका गोस्वामी , डॉ.सीमा चौहान, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.दीपाक्षी जोशी, डॉ.उमंग सैनी, डॉ.अनिल बिष्ट इत्यादि ने स्वागत एवम अभिनंदन किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!