नैनीताल: क्रिसमस,और नये साल की तैयारी शुरू, पुलिस लाइन में हुई महत्वपूर्ण बैठक
December 21, 2023
•
517 views
सामान्य
उत्तराखंड: क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर को लेकर पुलिस प्रशासन ने प्राथमिकता से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी सिलसिले में पुलिस लाईन सभागार में बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर)विभा दीक्षित ने नगर के पर्यटन कारोबारियों के साथ बैठक कर यातायात समेत अन्य बिंदुओं पर गहन मंथन कर सहयोग की अपील की।
बैठक में संभागीय परिवहन विभाग, होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में कहा गया कि हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में शहर के सभी होटलों में रात्रि दस बजे के बाद तेज आवाज में डीजे नहीं बजाया जाएगा, हालांकि जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट की विशेष अनुमति पर रात्रि 12 बजे तक भी पर्यटकों के लिए गीत संगीत की व्यवस्था की जा सकती है। इस दौरान सीओ विभा दीक्षित ने पर्यटन कारोबारियों से क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व नववर्ष के दौरान पुलिस का सहयोग करने की मांग की तो वहीं कारोबारियों ने भी पुलिस से उन्हें सहयोग करने की मांग की। कारोबारियों ने कहा कि हमेशा पुलिस की ओर से पर्यटन को लेकर गलत निर्णय लिए जाते हैं जिससे उनका नुकसान होता है। इस दौरान पुलिस की ओर से सडक में टैक्सी कार व टैक्सी बाइक पार्क न करने को कहा गया। बैठक में यातायात निरीक्षक आदेश कुमार ने कहा कि कालाढ़ूगी मार्ग में हादसों को देखते हुए तय किया गया है कि क्रिसमस, थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष के दौरान कालाढूंगी रोड में बड़ी बसों की आवाजाही नहीं होगी।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!