नैनीताल में विकसित हुआ नया पर्यटन स्थल , सूखाताल झील में होगी नौकायन , सौंदर्यीकरण कार्य लगभग पूरा
May 12, 2025
•
1,016 views
जनहित
उत्तराखंड: नैनीताल में विकसित हुआ नया पर्यटन स्थल — सूखाताल झील में अब होगी नौकायन सुविधा, सौंदर्यीकरण कार्य लगभग पूर्ण
Ganesh Chandra Kandpal
नैनीताल।
नैनीताल के सूखाताल क्षेत्र को अब एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। वर्षों से उपेक्षित रही यह झील अब अपने नए स्वरूप में सैलानियों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के सहयोग से चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य लगभग पूर्ण हो चुके हैं।
अब तक बरसात में ही पानी भरने वाली सूखाताल झील को इस तरह से तैयार किया गया है कि वह अब पूरे वर्ष जल से भरी रहेगी। झील में नौकायन की सुविधा शुरू की जा रही है, जिससे नैनीताल में एक और बोटिंग डेस्टिनेशन पर्यटकों को मिलेगा।
झील के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग की गई है जो रात्रिकालीन पर्यटन को बढ़ावा देगी। साथ ही झील किनारे स्थानीय कुमाऊंनी उत्पादों की बिक्री के लिए सुंदर दुकानें भी बनाई गई हैं। इन दुकानों में कुमाऊंनी हस्तशिल्प, पारंपरिक खाद्य पदार्थ, और स्थानीय संस्कृति से जुड़ी वस्तुएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
पर्यटकों की सुविधा के लिए क्षेत्र में लिफ्ट भी लगाई गई है, जिससे बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को आवाजाही में कोई कठिनाई न हो। स्थानीय प्रशासन का मानना है कि यह परियोजना न केवल नैनीताल के पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगी।
जल्द ही इसका औपचारिक उद्घाटन किए जाने की संभावना है, जिसके बाद यह क्षेत्र नैनीताल भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों की सूची में एक नया आकर्षण बन जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!