उत्तराखंड में बिजली के दामों में बढ़ोतरी,१ अप्रैल से लागू होंगी नयी दरे
March 30, 2023
•
487 views
सामान्य
उत्तराखंड: उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी हुई है। विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64% की बढ़ोतरी की है। आज नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला और सदस्य तकनीकी एमके जैन ने टैरिफ जारी किया। बिजली की नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी। इस साल नए वित्तीय वर्ष के लिए यूपीसीएल ने 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने करीब दो और पिटकुल ने 9 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!