गजट संशोधन तक लागू नहीं होगा नया लेकब्रिज शुल्क, नगर पालिका ने लगाई रोक
July 03, 2025
•
531 views
जनहित
उत्तराखंड: गजट संशोधन तक लागू नहीं होगा नया लेकब्रिज शुल्क, नगर पालिका ने शुल्क वसूली पर लगाई रोक
नैनीताल, 3 जुलाई
नगर पालिका नैनीताल द्वारा प्रस्तावित नया लेकब्रिज शुल्क फिलहाल लागू नहीं होगा। नगर पालिका की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जब तक संशोधित गजट नोटिफिकेशन जारी नहीं होता, तब तक किसी भी प्रकार का नया शुल्क प्रभावी नहीं रहेगा। यह निर्णय पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया।
अप्रैल माह में नगर पालिका की विशेष बोर्ड बैठक में बाहरी वाहनों से ₹500 (ऑफलाइन) एवं ₹300 (ऑनलाइन) शुल्क वसूली, ज़िले के वाहनों से ₹200 तथा बाहर के दोपहिया वाहनों से ₹100 शुल्क निर्धारित करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। किंतु गजट प्रकाशन में इन प्रस्तावों से इतर नए तथ्यों को शामिल कर दिया गया, जिसे लेकर सभासदों ने गहरी आपत्ति जताई
बुधवार को हुई बैठक में सभासदों ने आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक में पारित नहीं किए गए तथ्यों को गजट में शामिल कर दिया गया है। उन्होंने यह मांग रखी कि गजट में संशोधन कर वास्तविक तथ्यों को दर्शाया जाए। इस पर पालिकाध्यक्ष ने निर्णय लिया कि जब तक संशोधन नहीं होता, तब तक शुल्क वसूली नहीं की जाएगी और जल्द ही नई बोर्ड बैठक बुलाई जाएगी
नगर पालिका ने यह भी स्पष्ट किया है कि संशोधित गजट प्रकाशित होने तक स्थानीय नागरिकों से कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह निर्णय स्थानीय जनता के हित में लिया गया है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक असुविधा न हो।
पालिका के अनुसार, संशोधन प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर नए तथ्यों के अनुरूप शुल्क व्यवस्था लागू की जाएगी। इस निर्णय से फिलहाल पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को बड़ी राहत मिली है
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!