हवाई सेवा का विस्तार: पांच नए हेली रूट को मिली मंजूरी, गंगोत्री के लिए भी शुरू होगी हेली सेवा
February 09, 2025
•
427 views
जनहित
उत्तराखंड: उत्तराखंड में हवाई सेवा का विस्तार: पांच नए हेली रूट को मिली मंजूरी, गंगोत्री के लिए भी शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा
उत्तराखंड में हवाई कनेक्टिविटी को और मजबूत करने के लिए पांच नए हेली मार्गों को मंजूरी दे दी गई है। वहीं, इस बार चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खरसाली से गंगोत्री तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (युकाडा) की सीईओ सोनिका ने बताया कि इन सभी मार्गों के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
गंगोत्री यात्रा होगी आसान
चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं को गंगोत्री धाम के लिए भी हेली सेवा का लाभ मिलेगा। बुजुर्गों और असमर्थ यात्रियों को राहत देने के लिए खरसाली से गंगोत्री तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना है। इसके लिए हेलिपैड की फिजिबिलिटी जांच पूरी कर ली गई है। इस सेवा के शुरू होने से खरसाली से गंगोत्री तक सात घंटे का सफर कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकेगा।
इन पांच नए मार्गों पर मिलेगी हेली सेवा
1. अल्मोड़ा-पंतनगर-अल्मोड़ा
2. हिंडन से पिथौरागढ़
3. टिहरी-देहरादून-टिहरी
4. गौचर-श्रीनगर-टिहरी-श्रीनगर
5. नई टिहरी-श्रीनगर-नई टिहरी
इसके अलावा, जल्द ही देहरादून से बागेश्वर, देहरादून से नैनीताल और देहरादून से मसूरी के लिए भी हेली सेवाएं शुरू करने की योजना है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार से राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। खासतौर पर नैनीताल, मसूरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों तक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा अधिक सुगम होगी
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!