१० अप्रैल को नैनीताल शहर के सभी स्कूल खुले रहेंगे,नये दिशानिर्देश जारी
April 08, 2023
•
474 views
जनहित
उत्तराखंड: अब १० अप्रैल को शहर के स्कूल खुले रहेंगे पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल बंद करने के आदेश दिये गए थे । १० तारीक को मुख्यमंत्री का नैनीताल दोरा भी है। और उसी दिन ईस्टर की छूटी के बाद नैनीताल के स्कूल भी खुल रहे है ।यातायात व्यस्था में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो तभी बोर्डिंग में रहने वाले छात्रो के लिये आदेश जारी किए गये थे। संशोधित आदेश निम्नवत है
प्रधानाचार्य प्रधानाध्यापक
शासकीय/ प्रशासकीय सहायता प्राप्त निजी विद्या प्रबंधक. "मैमो- निजी विद्याला/विविध/२०३८14 विषय- दिनांक 10 अप्रेल 2023 को विद्यालय खुले रखने के सम्बन्ध में।
महोदय,
"उपरोक्त विषयक अधोहस्ताक्षरी, कर्यालय के प्रर्वाांक 03-05/विविध/2023-24दि. 8 अप्रैल-2023 के द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2023 को (सोमवार) नगर भेल के विद्यालय बन्द करने हेतु निर्देशित किया गया था. उ पता के सन्दर्भ में उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देश अनुपालन में संशोधन करते हुए, दिनांक 10 अप्रैल सोमवार को सभी विद्यालय यथावत खुले रहेंगे
कृपया सभी विद्यालय उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!