नैनीताल:दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू , नयी कार्यकारिणी गठित
September 03, 2023
•
550 views
सामान्य
उत्तराखंड: दुर्गा पूजा कमेटी नैनीताल की वर्ष 2023 की आम सभा का आयोजन आज रविवार को सेवा समिति हॉल में किया गया सभा में की गई। सभा में
2022-23 के वित्त आय व्यय का लेखा -जोखा सदन सामने पेश किया गया। पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी कार्यकारण का गठन कियागया। जिसमें अध्यक्ष : श्री चंदन कुमार दास ,उपाध्यक्ष : श्री त्रिभुवन फ़र्तियाल महासचिव : श्री नरदेव शर्मा
कोषाध्यक्ष : श्री राकेश कुमार
कार्यकारिणी में डॉली भट्टाचार्य , श्रीमती श्रम साद, श्री दिनेश चंद्र भट्ट
श्री आशीष वर्मा, श्री भास्कर विष्ट, श्री उमेश मित्रा, श्रीमती मंजू रोतेला, श्री भास्कर महतोलिया, श्री अभय अग्रवाल, श्रीमती सरस्वती खेतवाल को सम्मिलित किया गया । पूजा आयोजन के विषय में विस्तार से चर्चा की गई एवं कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु विभिन्न कमेटीयों का गठन किया गया। सभा में चंचला बिष्ट,मुन्नी भट्ट, रजनी चौधरी, चित्रा, शर्मा, चंद्रा पत, कमलेश शर्मा राजेश पंत, के .एस अधिकारी, शीतल साह, बहादुर विष्ट, मनोज बिष्ट, उपस्थित रहे
सभा की अध्यक्षता श्री सुरेश चंद्र चौधरी द्वारा की गई। सरंक्षक पी़के शर्मा दीपक गुरुरानी, एवं श्री विनोद पंत सभा में उपस्थित में रहे ।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!