बेलवाखान में लगभग 50 नाली भूमि में विस्थापित होंगे बलियानाला के प्रभावी परिवार
February 03, 2023
•
336 views
पर्यटन
उत्तराखंड: नैनीताल (सूचना) 03 फरवरी 2023- सरोवर नगरी नैनीताल के अन्तर्गत बलियानाला भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र के उपचारात्मक कार्यो के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आज शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गब्र्याल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय नैनीताल में बैठक आयोजित हुई । बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग एके वर्मा एवं उपजिलाधिकारी राहुल साह ने भूस्खलन प्रभावी क्षेत्र में अब तक की गई कार्यों की जानकारी दी उपजिलाधिकारी ने बताया कि आपदाग्रस्त मे 99 परिवारों को पुर्नवास हेतु बेलवाखान में लगभग 50 नाली भूमि में विस्थापित करने हेतु चिन्हित की गई है। जिलाधिकारी ने लोनिवि, आपदा, जलसंस्थान, विद्युत राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विस्थापित क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई एवं शिक्षा विभाग को यह भी निर्देश दिये हैं कि आपदा क्षेत्र के अन्तर्गत कार्य के दौरान जीआईसी के बच्चों को सीआरएसटी में शिफ्ट किया जाना है उसका संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये साथ ही उपरोक्त स्कूलों का स्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये ताकि भवन का फिर से निर्माण किया जा सके।
बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, उपजिलाधिकारी राहुल साह, योगेश मेहरा, लोनिवि0 अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र उप्रेती, सिंचाई अधिशासी अभियन्ता एके वर्मा, डीडी सती जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, तहसीलदार नवाजिस खलीक, विद्युत एसडीओ प्रयांग पाण्डे, जलसंस्थान अधिशासी अभियन्ता डीएस बिष्ट, मल्लीताल सीआरएसटी कालेज प्रधानाचार्य मनोज पाण्डे, प्रधानाचार्या बिमला बिष्ट जीआईसी, प्रभारी प्रधानाचार्या रेखा नेगी,जीजीआईसी कालेज सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!