राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में एनसीसी नेवल प्लाटून का इनरोलमेंट, 24 नए कैडेट्स का पंजीकरण
September 18, 2024
•
522 views
मौसम
उत्तराखंड: **राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में एनसीसी नेवल प्लाटून का इनरोलमेंट, 24 नए कैडेट्स का पंजीकरण**
आज दिनांक 18 सितंबर 2024 को राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल में एनसीसी नेवल प्लाटून में नए कैडेट्स का इनरोलमेंट किया गया। पंजीकरण प्रक्रिया 05 यूके नेवल बटालियन के कमांडिंग अधिकारी कैप्टन (भारतीय नौसेना) चंदर विजय नेगी के निर्देशन और सुपरविजन में सम्पन्न हुई।
कैप्टन नेगी के आगमन पर प्रधानाचार्य ए.के.एस. गौड़ ने उनका स्वागत किया। पंजीकरण के दौरान इच्छुक छात्र-छात्राओं ने दौड़, पुशअप और सिटअप जैसे शारीरिक क्रियाकलापों का प्रदर्शन किया। इस प्रक्रिया में पेटी ऑफिसर मुकेश कुमार आर्या और सीनियर एनसीसी कैडेट्स ने सहयोग किया।
कुल 24 कैडेट्स, जिनमें 18 छात्र और 6 छात्राएँ शामिल हैं, का चयन कैप्टन नेगी की संस्तुति पर किया गया। अंत में प्रधानाचार्य ने कैप्टन नेगी का आभार व्यक्त कर उन्हें विदा किया।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!