नैनीताल: गोलघर से रिक्शा स्टैंड तक की स्ट्रीट लाइट ख़राब, नयना देवी व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन
January 30, 2024
•
483 views
सामान्य
उत्तराखंड: माँ नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल द्वारा आज सम्मानित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नैनीताल श्रीमान राहुल आनंद (IAS) के सम्मुख मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से घोड़ा स्टैंड और आगे गोलघर चौराहे तक उचित स्ट्रीट लाइटिंग व्यवस्था करवाने के संबंध में लिखित पत्र सौंपा गया।
इस राह में उचित रोशनी की व्यवस्था ना होने के कारण आम जन और पर्यटक को शाम के समय मल्लीताल रिक्शा स्टैंड से आगे जाने में बेहद असुविधा होने के साथ पर्यटक को बच्चों और महिलायें या बुजुर्गों के साथ मल्लीताल मुख्य बाज़ार आने में डर सा महसूस होता है।
कई कारणों में से एक इस कारण से भी मल्लीताल मुख्य बाज़ार में ऐतिहासिक बड़ा बाज़ार जैसे हेरिटेज मार्केट होने और हाल ही में कुमाऊँ शैली के आधार पर सौंदर्यकरण करी खड़ी बाज़ार का आनंद लेने से भी पर्यटक वंचित रह जाता है। स्वाभाविक है की इस कारण हर प्रकार के लोकल फ्लेवर होने के बावजूद यहाँ पर्यटक की भारी कमी है और नैनीताल के ऐतिहासिक बाज़ार होने के बाद भी व्यापारियों की व्यावसायिक परिस्थितियाँ बहुत ख़राब होती जा रहीं हैं आग्रह किया गया है की ख़राब बिजली खम्बों और नदारत बल्बों को तुरंत सही करवा और ज़रूरत अनुसार नये बिजली खम्बों या फिर स्वयं संचालित सोलर लाइटिंग पैनल लगवा कर स्ट्रीट लाइटिंग की इस बड़ी कमी को अत्यावश्यक समझते हुऐ सही करवाने के उचित आदेश दे।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!