नयना देवी मंदिर के कपाट २८ तारीक को ४ बजे से रहेंगे बंद
October 27, 2023
•
707 views
सामान्य
उत्तराखंड: नयना देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि कल रात्रि में लगने वाले चन्द्रग्रहण के कारण शायं 4 बजे से सूतक लगने जा रहा है जो ग्रहण समाप्ति तक रहेगा इस अवधि में भगवान की मूर्तियों को स्पर्श नहीं किया जाता । मन्दिर ट्रस्ट ने इस अवधि में मंदिर के कपाट बन्द रखने की सूचनाएं मंदिर गेट पर चस्पा की है । 28 अक्टूबर की रात 1:05 बजे से आंशिक चंद्र ग्रहण की शुरुआत होगीरात 1:44 बजे ग्रहण का मध्य रहेगा और 2:24 बजे ग्रहण खत्म हो जाएगा। ग्रहण का समय करीब 1 घंटा 19 मिनट रहेगा2023 के बाद अगला चंद्र ग्रहण 2024 में 17-18 सितंबर की रात होगा, जो भारत में दिखेगा | शरद पूर्णिमा पर ग्रहण होने से इसका सूतक दोपहर 4:05 से ही शुरू हो जाएगा।
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!