हल्द्वानी: नवाबी रोड बनी अटल मार्ग, पंचक्की रोड का नाम अब गुरु गोलवलकर मार्ग
April 04, 2025
•
290 views
जनहित
उत्तराखंड: हल्द्वानी: नवाबी रोड बनी अटल मार्ग, पंचक्की रोड का नाम अब गुरु गोलवलकर मार्ग
हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी ने शहर की दो प्रमुख सड़कों का नाम बदलते हुए ऐतिहासिक कदम उठाया है। गुरुवार को मेयर गजराज सिंह बिष्ट की अगुवाई में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग और पंचक्की-आईटीआई रोड का नाम गुरु गोलवलकर मार्ग रख दिया गया।
इस अवसर पर दोनों सड़कों पर नए नामों के साइन बोर्ड लगाए गए। नगर निगम की इस पहल को लेकर शहर में चर्चा का माहौल है। मेयर बिष्ट ने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर के अन्य मार्गों के नाम बदलने की भी योजना है, जिसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हल्द्वानी की पहचान आधुनिकता के साथ-साथ देश के महान नेताओं से भी जुड़ सके। इसी सोच के साथ सड़कों का नामकरण किया जा रहा है।”
नाम परिवर्तन के बाद से नागरिकों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। कुछ लोग इस बदलाव को सकारात्मक मानते हैं
Comments
0 voicesLog in or sign up to comment
No comments yet. Be the first to share your thoughts!